श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महन्त श्री रामेश्वरगिरी जी महाराज ने घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 6 करोड 28 लाख रुपए स्वीकृत होने पर कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को दी बधाई एंव श्रृंगेश्वर धाम के भक्तों ने माना आभार…!

श्रृंगेश्वर धाम मे घाट के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 628.21 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त
क्षेत्रीय जनता ने केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया का आभार प्रकट किया..!
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
झाबुआ जिले के लिए एक महत्वपूर्ण विकासात्मक उपलब्धि के रूप में श्रृंगेश्वर धाम मे घाट के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 628.21 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। यह स्वीकृति क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संवारने और धार्मिक-पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर मानी जा रही है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के अंतर्गत घाट क्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यों में घाट का सुदृढ़ निर्माण,पथवे और सीढ़ियों का विकास, बैठने की व्यवस्थित व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था,स्वच्छता सुविधाएँ,हरित क्षेत्र का विस्तार तथा सौंदर्यीकरण से जुड़े अन्य आवश्यक कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी,वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इस स्वीकृति के लिए श्रृंगेश्वर धाम के श्री गादीपति महंत रामेश्वरगिरी जी महाराज ने क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को बधाई दी एवं श्रृंगेश्वर धाम के भक्तों व क्षेत्रीय जनता ने केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है। क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई है कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण कर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा,ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक सुरक्षित,स्वच्छ और सुंदर परिसर उपलब्ध हो सके। केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के अथक प्रयासों से श्रृंगेश्वर धाम को बड़ी सौगत मिलने पर झकनावदा में मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर श्रृंगेश्वर धाम के जयकारों के साथ निर्मला भूरिया जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस पर श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत श्री रामेश्वरगिरिजी महाराज, झकनावदा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़,झकनावदा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश काँसवा,ठाकुर मनोहरसिंह सेमलिया, शेतानमल कुमट,पारस जैन,ठाकुर भूपेन्द्रसिंह सेमलिया,समाजसेवी हेमेन्द्र कुमार जोशी,मनीष कुमट, संजय व्यास,देवेन्द्र बैरागी,श्रेणिक कोठारी,फकीरचंद माली,कुलदीप लववंशी तारखेड़ी,जनपद सदस्य कालुसिंह चौहान धतुरिया, ओमप्रकाश राठौर सेमरोड,गोपाल राठौड़,राजेंद्र मिस्त्री,नारायण प्रजापत,नारायण राठौड,प्रदीप बोराना आदि ने आभार माना। इस बड़ी सौगत से क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई।
क्षेत्र में इस बड़ी सौगात पर क्या कहते हैं मंडल अध्यक्ष एंव श्रृंगेश्वर धाम के गुरु भक्त
झकनावदा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड का कहना है कि केबिनेट मंत्री भूरिया के सतत प्रयासों और विकास के प्रति प्रतिबद्धता के कारण यह महत्वपूर्ण परियोजना स्वीकृत हो सकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह कार्य झाबुआ के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई गति देगा।
जितेंद्र राठौड-अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मंडल झकनावदा
अरुण जी शर्मा राजगढ श्रृंगेश्वर धाम के वर्षो से जुडे हुए होकर परम गुरु भक्त कहते है,कि श्रृंगेश्वर धाम क्षेत्र धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रमुख केंद्र रहा है। लंबे समय से इसके जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही थी।अब प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है, जिससे आने वाले समय में यह घाट झाबुआ व धार जिले का प्रमुख आकर्षण बन सकेगा।
अरुण शर्मा राजगढ श्रृंगेश्वर धाम के परम गुरु भक्त





