खवासा

नाली के सीने पर तान दिया नहर का पाइप, पानी बहेगा या सड़कों पर तबाही मचाएगा..?…नहर का पाइप तो रखा लेकिन नाली निकासी का रास्ता भूल गए…?

#Jhabuahulchul 

खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार 

झाबुआ रतलाम मार्ग का रोड निर्माण कार्य जारी है। साथ ही रोड निर्माण के साथ नाली निर्माण का भी कार्य किया जा रहा है। लेकिन खवासा गांव में थांदला रोड पर नाली निर्माण के दौरान एक ऐसी भारी लापरवाही सामने आई है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए। यहाँ नाली के बीचों-बीच नहर का पाइप इस कदर ऊंचा डाल दिया गया है कि पानी निकलने के बजाय पीछे की तरफ ही ठप हो जाएगा। आखिर यह कैसी इंजीनियरिंग है जो पानी के बहाव के नियम ही भूल गई?

क्या अंधे हो चुके हैं जिम्मेदार..?

तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि नाली का निर्माण अभी जारी है, लेकिन पाइप की ऊंचाई ने पूरी योजना पर पानी फेर दिया है। सवाल यह उठता है कि क्या मौके पर मौजूद इंजीनियर और ठेकेदार को इतना भी ज्ञान नहीं है कि पानी नीचे से ऊपर की तरफ नहीं चढ़ता? या फिर यह जानकर भी अनजान बना जा रहा है ताकि बाद में सुधार के नाम पर दोबारा बिल फाड़े जा सकें…?

जब करोड़ों का बजट स्वीकृत होता है, तो उम्मीद की जाती है कि क्षेत्र की जल निकासी की समस्या सुलझेगी। लेकिन यहाँ तो नई समस्या खड़ी की जा रही है। अगर पाइप इसी ऊंचाई पर रहा, तो नाली सड़ने लगेगी, मच्छर पनपेंगे और पहली ही बारिश में यह पूरा मार्ग जलमग्न हो जाएगा।

खवासा उप सरपंच ने खोली घटिया निर्माण की पोल…!

नाली निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। बस स्टैंड पर जो सरिया लगाया जा रहा है, वह इतना घटिया है कि जरा सा टेढ़ा-मेढ़ा करने पर ही टूट रहा है। अगर इस नाली के ऊपर से ओवरलोड बड़े वाहन बाईपास होकर निकलेंगे तो ऐसे कमजोर लोहे और निम्न स्तर के कार्य से नाली ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगी। शासन और प्रशासन को इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए

मनोहर बारिया उपसरपंच खवासा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!