खवासा व क्षेत्र के आसपास तालाबों से अवैध पानी चोरी, विभाग ने नहीं दी कोई अनुमति..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा क्षेत्र में जल संकट कोई नई बात नहीं है। हर साल गर्मी के मौसम में पानी की समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है। किसानों के लिए इस समय सिंचाई का एकमात्र साधन तालाब ही हैं, जिन पर उनकी फसल और आजीविका निर्भर करती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब तालाब ही किसानों का सहारा हैं, तो उनका पानी टैंकरों में भरकर बाहर क्यों ले जाया जा रहा है..?
जानकारी के अनुसार रोड निर्माण कार्य में लगी हार्दिक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा खवासा के बड़े तालाब और सागवा के तालाब से पानी की निकासी की जा रही है। नियम स्पष्ट हैं कि तालाब से पानी लेने के लिए संबंधित विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य है, लेकिन कंपनी द्वारा ऐसी कोई अनुमति नहीं ली गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि अभी गर्मी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, पानी की मांग और संकट दोनों बढ़ेंगे। यदि अभी से तालाबों का जलस्तर गिराया गया, तो आने वाले दिनों में किसानों के सामने सिंचाई का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा।
जब इस मामले में सिंचाई विभाग के एसडीओ देवेंद्र डावर से मोबाइल पर चर्चा दौरान बताया कि हमारे विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की परमिश नहीं दी गई ।




