ग्राम सारंगी में तीन दिवसीय हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार 4 से 6 जनवरी तक,,,तैयारी के लिए किया समिति का गठन..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
ग्राम सारंगी में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्रीधर जी बैरागी महाराज के मुखारबिंद से तीन दिवसीय हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान 4 जनवरी 2026 से 6 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा एवं 4 जनवरी को नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
कथा स्थल ग्राम सारंगी में ही निर्धारित किया गया है, जहाँ श्रद्धालु जनों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी ग्रामवासियों द्वारा की जा रही है। आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित पधारकर इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का लाभ लेवे।
आयोजन समिति – ग्रामवासी सारंगी
अध्यक्ष
• राजेश पटेल
उपाध्यक्ष
• अंतिम बसेर
• दिलीप सर (मांडन वाले)
• शैलेन्द्र पटेल
सचिव
• शैलेन्द्र मेडतवाल
• विजय अग्रवाल
• मुकेश बंबोरी
• संजय उपाध्याय
कोषाध्यक्ष
• रवि पटेल
• अमित अग्रवाल
• राहुल अग्रवाल
सह–सचिव
• ऋषभ पाटीदार
• दिनेश टेलर
समिति ने बताया कि आयोजन के दौरान दैनिक कथा प्रवचन, दरबार कथा धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला संपन्न होगी। अंत में उन्होंने सभी भक्तों से विनम्र निवेदन किया कि वे समय पर पहुँचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ.।




