मेघनगर

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की नगर एकत्रीकरण को लेकर बैठक, 21 दिसंबर को निकलेगी भव्य शौर्य यात्रा..!

#Jhabuahulchul 

मेघनगर@मुकेश सोलंकी

आने वाले निकट भविष्य में हिंदुओं को अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए एक बड़े संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हिंदू विरोधी संगठन लगातार अपनी शक्ति को बढ़ा रहे है और षड्यंत्र के तहत हिंदूओं को जाति-पाति में बांटते हुए आपसी संघर्ष करवाने का प्रयास कर रहे है। समय आ गया है कि हर घर से एक बजरंग दल कार्यकर्ता निकले और देश की रक्षा का संकल्प ले” उक्त उद्बोधन सौरभ चतुर्वेदी विभाग मंत्री रतलाम, बजरंग दल ने मेघनगर में आयोजित नगर एकत्रीकरण की बैठक में व्यक्त किये। चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में कहा की सैकड़ो किलोमीटर दूर से आकर कुछ लोगों द्वारा ग्रामीणों की कमजोर आर्थिक परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए उन्हें प्रलोभन देकर धर्म विमुख करने का प्रयास किया जा रहा है, बजरंग दल कार्यकर्ताओं को ऐसे भोले भाले ग्रामीणों को हिंदू विरोधी मानसिकता वाले लोगों के खतरनाक इरादों से अवगत कराना होगा। साथ ही बाहर से आए कुछ लोग योजनाद्ध तरीके से ग्रामीणों के मकान किराए से लेकर उनकी भोली भाली बेटियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनसे विवाह कर धर्म परिवर्तन करके प्रताड़ित करते हैं, ऐसे कट्टरपंथी लोगों के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक करना आवश्यक है, हमें किसी को तोड़ना नहीं है हमें सिर्फ हमारे समाज को जोड़कर रखना है इतिहास साक्षी है कि हिंदूओं ने कभी किसी का बुरा नहीं किया बल्कि हमेशा से हिंदुओं का शोषण होता है।

बैठक में उपस्थित प्रचार प्रसार जिला प्रमुख राजेश पंडा ने गौ रक्षा के प्रति बजरंग दल कि प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि बजरंग दल का कार्यकर्ता गोवंश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है और हमेशा रहेगा।

बैठक में उपस्थित प्रखंड मंत्री अल्पेश जाटव, प्रखंड उपाध्यक्ष अजय राठौर नगर उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा नगर संयोजक विपुल पांचाल नगर सेवा सुरक्षा प्रमुख सुरेश मकवाना कैलाश भाभर आदि ने अधिक से अधिक नगर जनों से शौर्य यात्रा में सम्मिलित होने का आव्हान किया। विभाग संघटन मंत्री द्वारा 

युवा कार्यकर्ता भविष्य को बाल बजरंग दल प्रमुख के पद की घोषणा की गई ,जिसका सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मुकेश सोलंकी, हर्षित परिहार , हिमांशु मोदी, कृष्णा मोदी , प्रेम ब्रजवासी, अमित गोयल ,दीपक गोयल, मिट्ठू, विकाश, हितेश ख़पेड़, सतीश बंजारा ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लक्षित परिहार द्वारा आभार प्रकट के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने सहभोज का आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!