जनसुनवाई में अजीबोगरीब मामला, मृतक के नामांतरण विवाद में पहली पत्नी आई सामने, दूसरी पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
झाबुआ कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जिसने अधिकारियों को भी चौंका दिया। नामांतरण को लेकर दो महिलाओं के बीच चल रहा विवाद अब प्रशासन तक पहुंच चुका है।
जनसुनवाई में उपस्थित होकर मृतक पुरुष की पहली पत्नी ने बताया कि पिछली जनसुनवाई में उसकी सौतन (दूसरी पत्नी) ने झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि उसके पति को गुजरे 5 वर्ष से अधिक हो गए हैं, बावजूद इसके नगर परिषद पेटलावद नामांतरण नहीं कर रही है। हालांकि पहली पत्नी ने स्पष्ट किया कि यह आरोप पूरी तरह झूठा है।
पहली पत्नी ने बताया कि मृतक की वह कानूनी पहली पत्नी है और नामांतरण रोकने हेतु उसने स्वयं नगर परिषद में आपत्ति दर्ज कराई है, क्योंकि मामला वर्तमान में माननीय न्यायालय, पेटलावद में विचाराधीन है। इसके बावजूद दूसरी पत्नी बार-बार भ्रामक शिकायतें कर शासन-प्रशासन को गुमराह कर रही है।
महिला ने कलेक्टर को आवेदन देकर यह भी आरोप लगाया कि उसकी सौतन द्वारा लगातार उसके खिलाफ झूठी और तथाकथित उत्पीड़न संबंधी शिकायतें की जा रही हैं। उसने मांग की कि इन शिकायतों की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे उसे अनावश्यक परेशानियों से छुटकारा मिल सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को दस्तावेजों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।



