खवासा
खबर का असर,,,ग्राम पंचायत खवासा ने जिता रहवासियों का दिल,,,चंद घंटों में रहवासियों की समस्या का निवारण..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
जहां ग्राम पंचायतों में लोगों को समस्या निवारण करवाने के लिए चप्पल घिस जाती हैं। वहां ग्राम पंचायत खवासा ने झाबुआ हलचल मे प्रकाशित खबर को संज्ञान लेकर तत्पर कार्रवाई कर अपने आप में एक प्रशंसक कार्यवाही कर जनहित समस्या निवारण किया।
मुरली मोहल्ले में नल सप्लाई वाल्व पर लगी लोहे की जाली टूटकर गड्ढे में बदल गई थी, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया था। स्थानीय लोग कई बार दुर्घटना होते-होते बचे थे और बच्चों की सुरक्षा भी जोखिम में थी। 9 घंटे के भीतर वाल्व की मरम्मत कर दी। मोहल्ले के लोग ग्राम पंचायत की इस तेजी से हुई कार्रवाई से संतुष्ट हैं और राहत महसूस कर रहे हैं।
झाबुआ हलचल की इस खबर का हुआ असर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।




