बामनिया — BSNL ऑफिस में बड़ी चोरी, अधिकारी रहे 10 दिन तक बेखबर…!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया के BSNL कार्यालय में 30 और 31 अक्टूबर की दरमियानी रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोर रात 11:30 बजे से 12:30 बजे के बीच करीब 40 मीटर की 6 केबल निचे से लेकर डावर के उपर तक की केबल उखाड़कर ले गए। हैरानी की बात यह है कि चोरी जैसी गंभीर घटना का BSNL अधिकारियों को पूरे 10 दिन तक पता ही नहीं चला।
सूत्रों के मुताबिक, घटना की जानकारी BSNL विभाग को 10 नवंबर 2025 को मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने बामनिया पुलिस चौकी पर आवेदन प्रस्तुत किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस घटना को 10 नवंबर की बताकर आवेदन दिया गया था, वह वास्तव में 30 और 31 अक्टूबर की रात हुई थी। यह खुलासा सुरक्षा व्यवस्था और विभागीय लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
इतनी बड़ी चोरी होने के बाद झाबुआ हलचल ने जब जिला अधिकारी से बात की तो वह घटना से बिल्कुल बेखबर निकले। जवाब में पेटलावद के अधिकारी से बात करने की सलाह दी।
पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है।




