खवासा पंचायत में किस्त घोटाला,,,सरपंच सचिव की चुप्पी बन गई रहस्य,,,पशु हाट , दैनिक बाजार हाट की रकम हजम,,,पंचायत मौन,,,मिलीभगत की बू चारों तरफ..!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@मुकेश सिसोदिया
खवासा ग्राम पंचायत में पशु हाट और दैनिक बाजार की वसूली को लेकर गजब का खेल चल रहा है। ऊँची बोली लगाकर ठेका लेने वाले ठेकेदारों ने नियम के मुताबिक चार किश्तें जमा करनी थीं, लेकिन दो किस्त जमा कर बाकी की रकम हज़म कर बैठे।
हैरानी की बात ये है कि ग्राम पंचायत ने न तो कोई नोटिस दिया, न कोई वसूली की कार्रवाई, और न ही ठेकेदारों पर कोई दबाव बनाया।
गाँवभर में यही सवाल गूँज रहा है कि आखिर ठेकेदारों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं..?…किसके संरक्षण में ठेकेदार पंचायत की रकम दबा रहे हैं।
पंचायत की चुप्पी और कार्रवाई से परहेज़ ने पंचायत की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि कहीं न कहीं पंचायत सचिव की मिलीभगत का खेल तो नहीं चल रहा? क्योंकि ठेकेदार अगर दो किस्त देने के बाद भी बची रकम साफ़-साफ़ रोक कर बैठ जाएँ, और पंचायत आँख मूँदकर तमाशा देखती रहे—तो यह पूरा मामला खुद-ब-खुद संदिग्ध हो उठता है।
गाँव में लोग अब खुलकर कह रहे हैं कि पंचायत की इस चुप्पी में बहुत कुछ दबा हुआ है, और यदि इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत की साख पर गहरी चोट पड़ना तय है।




